धर्म में औरत

धर्म में औरत 

  औरत का सभी धर्म में स्थान बहुत ही गौड़ रहा यद्यपि औरत मनुष्य की जन्मदाती है फिर भी इसे एक भोग तथा उपयोग के लिए ही समझा गया कारण औरत एक तो शारीरिक रूप से पुरुषों से कमजोर होती है तथा मानसिक रूप से भी अपने को पुरुषों से कमजोर ही समझती है इसलिए पुरुषों ने औरतों का सदा उपयोग ही किया इन्हें शिक्षा युद्ध आदि से दूर ही रखा और इन्हें शिक्षा आदि के काबिल ही नहीं समझा कई धर्मों में इनके साथ जानवरों का जैसे व्यवहार भी किया जाता रहा 
    समाज के लगभग सभी धर्मों का पुरुष प्रधान ही रहा पुरुष औरतों को अपने से कमतर समझते रहे और ऐसी व्यवस्था भी बनाते रहे जिससे औरते पुरुष की बराबरी भी न कर पायें शिक्षा से दूर रखने का कारण भी यही रहा यदि औरते शिक्षित हो जाती तो उन्हें अपने अधिकार का भी ज्ञान हो जाता इसलिए इन्हें शिक्षा से दूर ही रखा गया पुराने समय में कई धर्मों में औरतो को शिक्षा देने का समाजिक प्रतिबन्ध भी लगा रखा था पर्दा प्रथा घर से बहर जाने में ऐतराज उन्हें समाज से जुड़ने न देने का ही षड्यंत्र था सिर्फ कुछ लोगों से मिलना सम्भव था और वे लोग इन्हें बाहर की जानकारी देना उचित नही समझते थे इसलिये औरते हमेशा घर की चारदीवारी में ही कैद होकर रहा गयीं पति की सेवा करना घर के कामों में ध्यान देना इनका मुख्य कार्य रहा गया 
  इसके आलावा औरतें खुद आराम तलब रहा करती थी पुरुषों ने इनकी आराम तलबी का भी खूब फायदा उठाया उनको जब उनकी मुख्य जरूरतों का सामान आसानी से मिला करने लगा तो उन्होंने भी कभी भी पुरुषों के किसी भी कार्य का विरोध नहीं किया और शिक्षा आदि को भी आवश्यक नही समझा 
  औरतों का पहनावा भी ऐसा डिजाईन किया जिससे उन्हें वाहरी कार्य करने में असुविधा प्रतीत हो यदि वे कोई वाहरी कार्य करने की कोशिश भी करती तो उनका पहनावा उनके आड़े आता रहा इसके आलावा पुरुषों इन्हें हमेशा वासना की नजर से ही देखते रहे यदि इनके उपर किसी पुरुष का साया न रहता तो दुसरे इनका और भी शोषण करते रहे जिससे इन्हें पुरुषों का सहारा लेना बहुत ही आवश्यक हो गया कुल मिलाकर पुरुषों ने औरत का हमेशा ही शोषण किया और इसे अपने मनोरंजन और सेवा के लिए ही समझा आज जब औरत पुरुषों से कदम मिला कर चल रही हैं फिर भी पुरुषों की मानसिकता अब भी इन पर शाशन करने की है इसके अलावा औरत की भी मानसिकता इस बात का विरोध करती नही दिखाई देती औरत अपने आपको को पुरुषों के मुकाबले कमजोर तथा पुरुषों पर निर्भर रहना चाहती हैं 


एक टिप्पणी भेजें

Thanks for comments

और नया पुराने