google.com, pub-2628509943816374, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-2628509943816374, DIRECT, f08c47fec0942fa0 दधीच ऋषि मानवता के लिए अपनी हड्डियाँ तक दान करने वाले

दधीच ऋषि मानवता के लिए अपनी हड्डियाँ तक दान करने वाले

 दधीच ऋषि 

मानवता के लिए अपनी हड्डियाँ तक दान करने वाले 

ऋषि दाधीच चित्र कल्पना आधारित

वैसे तो भारत के लगभग सभी ऋषियों ने मानवता के लिए अपने शरीर पुत्र संपत्ति आदि सभी कुछ मानवता को अर्पण कर दिया इन ऋषियों में मह्रिषी दधेच का नाम भी आता है यह भारत के उन महानतम ऋषियों में से एक हैं जिन्हों ने मानवता के लिए अपनी हड्डियों को दान में दे दिया था 
ऋषि दाधीच का वर्णन अनेक पुराणों और हिन्दू धर्म गर्न्थों में मिलता है इनकी तपो भूमि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में उल्लेख मिलता है इनकी माता का नाम शांति था और पिता का नाम ऋषि अथर्वा था यह परम तपस्वी थे कहीं पर इनकी माता का नाम चित्ति भी बताया गया है 
ऋषि दाधीच भगवन शंकर के अनन्य भक्त थे कुछ ग्रंथों में इन्हें शुक्राचार्य का पुत्र भी बताया जाता है 
देवराज इंद्र दाधीच से बहुत ही इर्ष्य करता था इंद्र के इर्ष्य करने के कई कर्ण अलग अलग ग्रन्थों में बताया गया है एक तो दाधीच ने अत्यंत घोर तपस्या की थी इंद्र को भय था कहीं यह तपस्या मेरे सिंघासन पाने के लिए करा रहे हैं इस लिए इंद्र ने इनकी तपस्या भंग करने के लियेअनेक युक्तियाँ की इंद्र ने इनकी तपस्या भंग करने के लिए काम देव और अत्यंत सुन्दर अप्सराएँ स्वर्ग से इनके पास भेजीं किन्तु कामदेव और अप्सराएँ इनके तप को भंग नहीं कर पायीं क्रोधित इंद्र इनकी हटी करनी चाही किन्तु वो इनकी हत्या के उद्देश्य को भी पूरा नहीं कर पाया 
दुसरी कथानुसार ऋषि दाधीच को ब्रह्म विद्या का ज्ञान था जो उस समय विश्व में किसी को नहीं था इंद्र ब्रह्म विद्या को जानना चाहता था इस लिए उसने ऋषि दाधीच से ब्रह्म विद्या बताने के लिए कहा किन्तु ऋषि दाधीच ने कहा तुम इस विद्या को जानने के लिए उपयुक्त नहीं हो अत: तुम्हे इस विद्या को नहीं बताऊंगा क्रोधित इंद्र ने श्राप देते हुए कहा यदि तुम मुझे इस विद्या को नहीं सिखाओगे तो किसी अन्य को भी इस विद्या का ज्ञान मत देना यदि किसी को इस विद्या के बारे में बताया तो तुम्हारा सर धड से अलग हो जायेगा बाद में अस्वनी कुमार ने जब इस विद्या को बताने के लिए कहा तो ऋषि ने इंद्र के श्राप के बारे में उन्हें बताया तब अस्वनी कुमार ने ऋषि के धड पर घोड़े का सर लगाकर ब्रह्म विद्या को जाना ऋषि दाधीच के अश्व का सर को अलग हो गया बाद में अस्वनी कुमार ने उनके असली सर लगदिया इससे कुपित होकर इंद्र ने अश्वनी कुमारों को स्वर्ग से निष्काषित कर दिया 

वृत्रासुर राक्षस और इंद्र का दाधीच से हड्डियों का मांगना 

एक बार इंद्र की सभा में गुरु बृह्स्प्ती का आगमन हुआ इंद्र ने उनका सम्मान नहीं किया इससे कुपित होकर गुरु बृह्स्प्ती ने स्वर्ग और इंद्र का तिरस्कार कर दिया इसके बाद इंद्र ने विश्वरूप को अपना पुरोहित बनाया विश्वरूप देवताओं के अंश का कुछ हिस्सा दैत्यों को दे दिया करता था जब इंद्र को यह बात मालूम हुई तो उसने कुपित होकर विश्वरूप का सर धड से अलग कर दिया विश्वरूप चेष्टा ऋषि का पुत्र था चेष्टा ऋषि ने क्रोधित होकर बृत्तासुर को उत्पन्न किया बृत्तासुर ने स्वर्ग में भयंकर उत्पात करना शुरू किया जिससे डर कर इंद्र अन्य देवताओं के साथ स्वर्ग छोड़ कर मारे मारे फिरने लगे तब ब्रह्मा जी ने इंद्र को सलाह दी कि वे ऋषि दाधीच के हड्डियों से बने बज्र का यदि प्रयोग करें तो बृत्तासुर को मार सकते हैं इंद्र ऋषि दाधीच के पास सकुचाते और लजाते हुए गए और उनकी याचना करके उनकी हड्डियों को माँगा ऋषि दाधीच ने कहा यदि मेरा शरीर हद्दिय्याँ कुछ भी मानवता और लोक कल्याण के लिए उपयोग होती हैं तो मैं सहर्ष अपनी हड्डियों अर्पण करने के लिए तत्पर हूँ और उसके बाद उन्होंने योग विद्या से अपने प्राण त्याग दिया उस समय ऋषि की पत्नी गभस्तिनी कुटिया में नहीं थी ऋषि के देह त्यागने के बाद उनके शरीर से मांस अलग करने की समस्या उत्पन्न हुई जिसे बाद में कामधेनु ने चाट कर अलग कर दिया अब ऋषि का केवल अस्थि पंजर सामने था जिससे एक बज्र बनाया गया और उससे बृत्तासुर का बढ़ किया गया ऋषि की मृत्यु के उनकी पत्नी ने सती होने का निश्चय किया उस समय ऋषि की पत्नी गर्भवती थी इस लिए देवताओं ने सती होने के लिए मन किया लेकिन उनकी पत्नी ने हठ पकड लिया तब उनके गर्भ को पीपल के पेड़ में रख कर उनकी पत्नी गभस्तिनी सती हो गएँ बाद में उनके गर्भ से जो उन्होंने पीपल के पेड़ में रखा था से एक पुत्र  ने जन्म लिया जी पिप्लाद के नाम से प्रसिद्ध हुआ 
ऋषि दाधीच के नाम से सीतापुर जिले के मिश्रिख तहसील में दाधीच कुंड स्थित है जाओ लोगन के बहुत ही श्रद्धा का स्थान है साल भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ आते हैं 

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for comments

और नया पुराने